पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर, रोक पायेंगे दिनभर हंसी, पढ़िए सारे JOKES

पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर, रोक पायेंगे दिनभर हंसी, पढ़िए सारे JOKES आइये क्या आपको भी लगाना है हंसी का ठहाका।

मजेदार चुटकुले

हमें रोजाना अपनी दिनचर्या में हंसने को शामिल करना चाहिए। हंसना एक बहुत ही अच्छी आदत माना जाता है। इस तरह का व्यायाम करने से रोजाना हमारा शरीर तंदुरुस्त और तरोताजा महसूस करता है। हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए रामबाण माना जाता है। जिससे हमें कई सारी बीमारियां छू भी नहीं पाती। हम रोजाना आपके लिए कई चुटकुले और जोक्स लाते रहते हैं जिनसे आपको हम हंसाते रहते हैं और यदि आप आज फिर से हंसना चाहते हैं तो हमारे साथ इन मजेदार चुटकुलों को सुनकर लगाइए हंसी के दो-चार ठहाके चलिए सुनिए सारे जोक्स।

यह भी पढ़ें Jija-Saali Hindi Jokes: जीजा-साली के जोक्स पढ़कर आपकी भी कंट्रोल नहीं हो पायेगी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…….

पत्नी- सुनो जी सोमवार को बाजार
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को घूमने जाएंगे।
गुरुवार रेस्टोरेंट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनिवार को पिकनिक..
पति- जरूर…और रविवार को मंदिर जाएंगे।
पत्नी-क्यों ?
पति- कटोरा लेकर भीख मांगने।

पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर, रोक पायेंगे दिनभर हंसी, पढ़िए सारे JOKES

पत्नी : अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति : (खुशी से) अच्छा लगेगा. फिर तो पत्नी उसे सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी नहीं दिखाई पड़ी,शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई….

डॉक्टर के पास पहुंच पप्पू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने पप्पू से कहा: आपकी एक किडनी फेल हो गई है… 
पप्पू रोने लगा, और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला…..ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई? 

मटरू- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है। 
एक गिलास जूस पीने के बाद,
मटरू- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
मटरू- जब तुम पैसे मांगोगे ।

सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया… 
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? 
सोनू का जवाब- बेसन के पकौड़े।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर, हँस-हँसकर हो जायेंगे लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now