Funny Jokes: मोटू ने डॉक्टर को बताई ऐसी बात जिसे सुनकर आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी हंसने से सेहत की कई बीमारियां दूर होती है जिससे लोग काफी स्वस्थ रहते हैं। हंसना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है जिससे शरीर की कई बिमारियों का खात्मा होता है। आज की व्यस्त जिंदगी में लोग हंसना भूल ही गए हैं जिस कारण लोग कई बिमारियों से काफी परेशान रहते हैं। हंसना जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं इससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उन्हें कभी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज हम भी आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही वायरल जोक्स जिन्हे पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी के सवाल-जवाब आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर
Wife:- देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो
Husband:- भगवान से डर ……….
ये शॉल है……!!
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें।
शादी की पार्टी में सरदार जी ने
खाने की प्लेट में टीशु पेपर देख सोचा
कि ये खाने की चीज है….
जैसे ही वह खाने लगा….
तो सारे सरदार भाई एक साथ चिल्लाये …
ओये मत खा, फीका है!!
रीना: तुम्हारे पति किस फील्ड में काम करते हैं?
मीना: ऑइल एंड गैस।
रीना: वाह! उनकी पोस्टिंग कहां है?
मीना: किचन में।
एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया
आदमी – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है
डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ?
आदमी – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है
अचानक बेटा उठा –
अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है
इसलिए 8 बजे ही सो गया था।
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…
डॉक्टर बेहोश…
यह भी पढ़ें Hindi Chutkule: संता को दुकानदार ने दिखाई ऐसी चीज जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर हो जायेंगे लोट-पोट