Funny Jokes: मुन्नी का जवाब सुन माँ को लगा झटका सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: मुन्नी का जवाब सुन माँ को लगा झटका सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: मुन्नी का जवाब सुन माँ को लगा झटका सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर हँसते रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और इसके लिए हंसना जरूरी है। आज कल लोगों को कई बीमारियां घेर रही हैं। यही कारण है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है। जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। हंसने से आप मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही जोक्स जो आपके दिन को बना देंगे मजेदार।

Funny Jokes: मुन्नी का जवाब सुन माँ को लगा झटका सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Funny Jokes: मास्टर जी ने पप्पू से कहा पढ़ाई करने…. जवाब सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी

एक छोटे बच्चे से एक आदमी ने पूछा ,
बच्चा बोला :- अंकल जी, अभी मेरे पापा का नाम नहीं रखा गया है,
बस मैं उन्हें प्यार से पापा कहता हूं।

पप्पू अपने पापा से :- पापा आप अन्धेरे से डरते हो,
पापा :- नहीं बेटा आप से किसने कहा,
पप्पू :- पापा बादल गरजे, बिजली चमके,
और शोर से इनसे भी डर नही लगता,
पापा :- बिल्कुल नहीं बेटा,
पप्पू :- इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है।

बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब
कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए ,
डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा ,
बच्चे ने पूछा – क्यों ?
डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता।

Funny Jokes: मुन्नी का जवाब सुन माँ को लगा झटका सुनकर आप भी हसेंगे पेट दबाकर

एक बुजुर्ग आदमी ने एक नौ साल की बच्ची से पूछा ,
तुम्हारे बाल बहुत लम्बे और सुन्दर है,
ये तुम्हे किससे मिले हैं, तुम्हारी से मम्मी या पापा से
बच्ची ने थोडा सोचा फिर उत्तर दिया ,
दादा जी, जहां तक मेरा अंदाज है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,,
, क्योंकि उनके सिर पर अब एक भी बाल नही है,
और सारे बाल गायब है।

मां ने मुन्नी से कहा :- बेटी लैंप जला दो ,
5 मिनट बाद माँ ने बेटी से पूछा :- बेटी लैंप जला दिया था,
मुन्नी बोली :- हां मां, वह तो जब ही मैने चूल्हे में डाल दिया था,
अब तक तो वह पूरा जल भी गया होगा।

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा ,
चुपचाप बैठे रहो शरारत की , तो मारूंगी ,
चिंटू – तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा।

यह भी पढ़ें आँखों की ताकत लगाकर सिर्फ 4 सेकंड में ढूंढ निकालिये 89 अंक, क्या आपको दिखा ? यदि नहीं तो आइये हम दिखायें

You may have missed