Funny Jokes: मास्टर जी- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये? पिंटू का जवाब सुन आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट आइये आपको सुनाते हैं सारे चुटकुले।
Funny Jokes
हंसने से हमें हमेशा ही हमारा मन प्रसन्न रहता है। साथ ही हमारे जिंदगी का सारा तनाव और चिंता दूर हो जाती है। हंसने से हमारे आस-पास का माहौल सकारात्मक रहता है। अगर हम अपने दिन की शुरुआत हंसी से करते हैं तो हमारा पूरा दिन ही खुशनुमा बीतता है। साथ ही हंसने से हम अच्छा भी महसूस करते हैं और कई बीमारियों को अपने आपसे दूर भी रखते हैं। हंसने और मुस्कुराने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी लगा सकेंगे हंसी का एक ठहाका तो चलिए देर किस बात की है हंसने और हंसाने का यह सफर शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आपके तनाव को पूरी तरह गायब कर देंगे ये मजेदार जोक्स, आप भी पूरा दिन हसेंगे पेट दबाकर
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है।
सोनू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जातो हो
मोनू- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं
सोनू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
मोनू- कन्या विद्यालय
पिंटू पढाई में कमजोर था
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करता रहता था
मास्टर जी- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?
पिंटू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?
पिंटू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था
एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई। उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर..
बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बजार से लेते आना
ससुर बेहोश….
टीचर- तुम्हारी इंग्लिश बहुत कमजोर है।
स्टूडेंट- क्यों झूठ बोल रही हो टीचर?
टीचर- अच्छा ये बताओ बहरे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
स्टूडेंट- उसे इंग्लिश में कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है।
पूरी क्लास जोर-जोर से हंसने लगी।
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर,
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है!