Funny Jokes: इन मजेदार चुटकुलों से आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

Funny Jokes: इन मजेदार चुटकुलों से आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES आइये आपको भी पढ़ाते हैं सारे जोक्स।

Funny Jokes

हंसने मुस्कुराने के लिए हमें किसी समय की आवश्यकता नहीं होती। दिनभर में हम कभी भी हंसने और मुस्कुराने का समय निकाल सकते हैं। इससे हमारा स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा बना रहता है और हम बहुत ही तरोताजा महसूस करते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए वरदान माना जाता है। यह हमारे लिए एक ऐसी दवाई का काम करता है जिससे हमारी तनाव और चिंता चुटकियों में ही दूर हो जाती है। आइये आज हम आपके लिए ऐसे शानदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आपको भी आने वाली है बहुत हंसी और आप भी हो जाएंगे जमीन पर लोटपोट।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हंसी की गुदगुदी करने वाले इन जोक्स को सुनकर आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी, एक क्लिक में पढ़िए JOKES….

पप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। 
एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- 
पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? 
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

Funny Jokes: इन मजेदार चुटकुलों से आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

पिताजी- कहां हो बेटे?
पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना।

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के।
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं।
कॉकरोच को मारना केंसिल….

शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक
थोड़ी रहा हूं…

एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुंच गयी

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आपको खूब हसायेंगे ये शानदार पति-पत्नी के जोक्स, कर देंगे पूरी टेंशन गायब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now