Funny jokes: इन मजेदार चुटकुलों को सुनकर हँस-हँसकर दुखने लगेगा आपका भी पेट, आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर आइये आपको सुनाते हैं ये सारे जोक्स।
Funny jokes
जोक्स और चुटकुले हमारी जिंदगी को मजेदार बनाने में सहायक होते हैं। जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हमारे दिमाग में शांति का भाव पैदा होता है और हमारा तनाव दूर होता है। हमारी टेंशन को दूर करने में भी ये सहायक होते हैं। इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आपका भी दिन बन जाएगा और आपका भी हंस-हंसकर दुखने लगेगा पेट और आप भी हसेंगे ठहाका लगाकर तो चलिए पढ़िए आज के सारे मजेदार चुटकुले जिनसे आपका बात आपके आसपास का वातावरण भी हो जाएगा सकारात्मक।
पति: उठो चाय बना दो
पत्नी: खुद बना लो ना
पति: मेरे सिर में तेज दर्द हो रहा है
पत्नी: हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति: ठीक है तुम मेरा सिर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा दूंगा
शादी की चौथी सालगिरह पे पति-आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति- कौन सी ?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो
पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
पति- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग!
पत्नी- जैसे कि बताओ ना?
पति- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू, तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी- हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।
गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई,