Funny Jokes: ये 6 मजेदार जोक्स पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, आपको भी आएगी ठहाके वाली हंसी आइये आपको भी पढ़ाते हैं ये सारे जोक्स।
Funny Jokes
चुटकुलों को पढ़कर हम अपने दिनभर की थकान दूर कर सकते हैं और अपने आप को खुशनुमा बना सकते हैं। चुटकुलों से हम अपने आस-पास के वातावरण को भी सकारात्मक रख सकते हैं। इनके माध्यम से ही हमारे शरीर का व्यायाम हो जाता है और हमारा शरीर बहुत ही स्वस्थ बना रहता है। कई डॉक्टर भी रोजाना चुटकुलों को पढ़ने की सलाह हमें देते हैं। अगर हम दिनभर में से कुछ भी घंटे अपने लिए हंसने के लिए निकल लेते हैं तो हम इसे जिंदगी भर खुश बने रहते हैं और हमारा शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। इससे हमें कोई भी बीमारी छू भी नहीं पाती। लिए। आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुटकुले और जोक्स का समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी हंसी की गुदगुदी होने वाली है।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: डॉक्टर ने बताया मोटापे का इलाज…..पूरा जोक सुनकर आपकी नहीं नहीं रुकेगी हंसी
टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं
होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।
संता और बंता बता करते हुए
संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
संता….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!
बबली भाभी फिल्म देखने गई थी,
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती भाभी ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
आदमी (गुस्से में): हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
बबली भाभी: माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है….!!
देवर ने भाभी से पूछा – क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं।
भाभी – हां.. क्यों नहीं ?
देवर – कैसे ?
भाभी – अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…
यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन मजेदार चुटकुलों से आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES