Funny Jokes: कालू और पिंकी की बातों से मैडम हुई बेहोश….आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी

Funny Jokes: कालू और पिंकी की बातों से मैडम हुई बेहोश….आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी हंसना हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। हंसने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है इसके साथ ही चेहरे की चमक बनी रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आप कई गंभीर बिमारियों से बच जाते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही खास जोक्स जो आपको हंसाने में आपकी करेंगे मदद और आपको रखेंगे दिनभर खुश।

Funny Jokes: कालू और पिंकी की बातों से मैडम हुई बेहोश….आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी

यह भी पढ़ें Funny Jokes: घर में घुसे चोर से आदमी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं हो पायेगी हंसी

मैडम पिंकी कल तू स्कूल क्यो नहीं
आई
पिंकी – मैडम में कल सपने में जापान
पहुँच गई थी
मैडम – अच्छा कालू तू कल क्यो नहीं
आया।
कालू – मैडम में पिंकी को एयरपोर्ट पर
छोड़ने गया था।

एक आदमी साधू से बोला
बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान
करती
है, कोई उपाय बताओ.
साधू: बेटा, उपाय होता तो मैं साधू
क्यों बनता?

बिदाई के बाद दूल्हे ने
दुल्हन से कहा
घर से 12 किलोमीटर दूर आ गई हो।
अब क्यो रो रही हो ??
दुल्हन बोली….
“मैं खिड़की के पास
बैठूंगी” ।

Funny Jokes: कालू और पिंकी की बातों से मैडम हुई बेहोश….आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी

गोलू -पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
भोलू -फिर क्या हुआ …फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।

भक्त : बाबा पढ़ा लिखा हूँ पर नौकरी
नहीं मिलती क्या करूं ???
बाबा : कहाँ तक पढ़े हो…..???
भक्त : बाबा मैने ” बी ए ” किया है !

बाबा : एक बार और ” बी ए ” कर लो

दो बार करने से “बाबा”
बन जाओगे फिर तुम्हे नौकरी की
जरूरत ही नहीं पड़ेगी !!!

पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?

पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बच्चे ने बाप को नदी किनारे ले जाकर की ऐसी हरकत जिसे सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now