Funny Jokes: लड़की- हे भगवान ! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो, भगवान जी का जवाब सुनकर नहीं रुक पायेगी आपकी हंसी

Funny Jokes: लड़की- हे भगवान ! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो, भगवान जी का जवाब सुनकर नहीं रुक पायेगी आपकी हंसी हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है। आज हम भी आपके लिए हंसी के ठहाके लगाने वाले कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी ज्यादा आनंद आने वाला है। यह जोक्स और चुटकुले आपका दिन बना देंगे। साथ ही इसे आपका बहुत ही अच्छा खासा मनोरंजन भी हो जाएगा।

यदि आप दिनभर में एक बार भी हंसी के ठहाके लगाते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा लाभ होता है। इससे आपको शारीरिक लाभ के साथ मानसिक लाभ भी होता है। आप तनाव से दूर रहते हैं। साथ ही इससे आपका पूरा दिन तनाव मुक्त रहता है और आप हंसते मुस्कुराते रहते हैं तो चलिए आज के जोक्स और चुटकुले पढ़ते हैं।

Hindi jokes-chutkule

लड़की – हे भगवान! किसी समझदार
लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले – अगर समझदार होगा तो वो
इस सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं, जा बेटी घर जा…

Jokes in hindi

पापा – एक जमाना था जब मैं 10 रूपये में
ही दूध, सब्जी और रसन सब लेकर आता था | 
चिंटू -हां, तो तब दुकानों में सीसीटीवी
कैमरे नहीं होते थे।

Viral joke

मास्टर जी – एक साल में कितने महीने होते है ?
चिंटू – 12 होते है
मास्टर जी – बहुत बढ़िया…. तुमने कहां से याद किया ?
चिंटू : 12 महीने में 12 तरीके से तुझको प्यार जताऊँगा रे
… ढिंक – चिका। …. … ढिंक – चिका। …. … ढिंक – चिका। …. वाले गाने से।

Jokes-chutkule

 टीचर – डेट और तारिख में क्या अंतर है ?
सारी क्लास चुप
गप्पू – सर, डेट में गर्लफ्रेंड के साथ जाते है
और तारिख में वकील के साथ !

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं  सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना, बच्चे का जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेगे लोटपोट

Hindi chutkule

स्कूल टाइम में –
मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है 
हाथ लगाओ दर जाएगी, बाहर निकालो मर जाएगी 

शादी के बाद में – 
पत्नी घर की रानी है, करती अपनी ही मनमानी है 
काम बता दो तो चिढ़ जाएगी, शॉपिंग कराओगे तो खिल जाएगी !!

Majedaar jokes

एक लड़के ने एक खूबसूरत लड़की से पुछा,
आप कहाँ रहती हो ?
लड़की ने जवाब दिया – एम जी रोड 
लड़का – इतनी खूबसूरत होकर भी 
रोड पर रहती हो, चलो मेरे घर चलो।

Jokes-chutkule

कुछ लोग काम हो डांट खाने वाले करते है 
जब बीवी ने बोल दिया 
कि 5 मिनट में तैयार हो जाएगी 
तो हर आधे घंटे में पूछने की क्या जरूरत है की 
और कितना टाइम लगेगा !!

Majedaar jokes

भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए  की आती है 
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे 
आदमी : अरे…. !
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना राखी है 
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है !!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और उसके बाद जो बोला उसे सुनकर आप भी हँसेगे पेट दबाकर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now