Funny Jokes: पति-पत्नी के जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट मजाकिया बातों से बन जायेगा आपका भी दिन अगर आप इस तरह की परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो आपको रोजाना हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता और मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है। अगर आफ प्रसन्न रहते हैं, तो कई बीमारियां आपसे दूर रहती हैं। आपको को हंसाने में जोक्स बड़ी भूमिका निभाते हैं। साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है जिस कारण हंसना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसलिए हम रोज आपके लिए तड़कते-भड़कते जोक्स लाते हैं जिनसे आपका दिन सकारात्मक बना रहे।
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – 72% मेरी जान…
पत्नी – 100% क्यों नहीं करते हो?
पति – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…
पति की इस बात को सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई और घर छोड़कर जाने की धमकी दे दी।
पत्नी- अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई से मैं नीचे गिर गई थी।
पति- क्यों झूठ बोल रही हो…तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
पति की ये बात सुनकर पत्नी किया कुछ ऐसा कि फिर तो जलजला ही आ गया।
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर।
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा।
पप्पू (गप्पू से) – इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे
हो गए है कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी
तरबूजा पढ़ने में आता है।
पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर- जोर से हंसने लगा।
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…
एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी…
लड़का- हेलो…
लड़की- हाय… क्या कर रहे हो…?
लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं।
लड़की- वाओ… तुम कितने स्वीट हो…!
लड़का- हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है,
तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं…!
यह भी पढ़ें GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट