Funny Jokes: जीजा-साली के चुटकुले आपको भी हसाएंगे ठहाके लगाकर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए नए जोक्स

Funny Jokes: जीजा-साली के चुटकुले आपको भी हसाएंगे ठहाके लगाकर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए नए जोक्स हंसना हमारी सेहत और दिमाग दोनों के लिए अच्छा माना जाता है हंसने से हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है जिस कारण हंसना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसलिए हम रोज आपके लिए तड़कते-भड़कते जोक्स लाते हैं जिनसे आपका दिन सकारात्मक बना रहे।

Funny Jokes: जीजा-साली के चुटकुले आपको भी हसाएंगे ठहाके लगाकर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए नए जोक्स

यह भी पढ़ें GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

पड़ोसन- आपकी नई बहू कैसी है…?
सास- बहुत मेहनत करती है, इतनी गर्मी में भी दिन-रात लगी रहती है,
कैंडी क्रश के 452 लेवल पर पहुंच गई है। व्हाट्सएप पर 25 ग्रुप चलाती है,
फेसबुक पर 5 हजार फ्रेंड और 10 हजार फॉलोवर हैं। 16 ग्रुप की एडमिन है
और 36 पेज चला रही है। सोच रही हूं सुबह दूध के साथ बादाम देना शरू कर दूं
और तरक्की करेगी।
पड़ोसन- बेहोश…

साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा।
जीजा जी- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे।
जीजा जी की बात सुनकर साली साहिबा हैरान रह गई

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

Funny Jokes: जीजा-साली के चुटकुले आपको भी हसाएंगे ठहाके लगाकर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए नए जोक्स

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…!

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में खोद दूंगा।

आज पता चल गया- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ
साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है, लेकिन दी नहीं जाती।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा-साली की शानदार नोंक-झोंक से आपकी हंसी भी हो जाये कंट्रोल तो कहना, एक Click में पढ़िए सारे जोक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now