Funny Jokes in Hindi: वोटिंग के ये जोक्स आपको भी जमीन पर करा देंगे लोटपोट, सुनकर आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी
Funny Jokes in Hindi
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को बेहतरीन बनाने में सहायक होते हैं। इनसे हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है। साथी हम के गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं। रोजाना कुछ समय हंसने से हमारा सारा तनाव दूर हो जाता है जिससे हम चिताओं से मुक्त होकर कई बार हम अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करते हैं और मैं जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा अच्छे साबित होते हैं जो उसका चुटकुलों के माध्यम से ही हमारा पूरा अच्छा जीवन गुजरता है। जिसके कारण हमारी हम हमें हंसने का समय भी मिल जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने से आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी और आप भी हंस सकेंगे कुछ समय।
यह भी पढ़ें 70 रुपए का ये डिवाइस करेगा कमाल, चिलचिलाती गर्मी में खटारा पंखा भी देगा AC जैसी फर्राटेदार हवा…
वोटर : यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो.. ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी : करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) : यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है।
अधिकारी : भाग साले!!!
84 लाख योनियों में भटकने
के बाद ही “वोट” डालने का अधिकार मिलता है !
अतः मतदान अवश्य करें
और हां..
अगर उंगली में दाग लगने से अच्छी सरकार बनती हैं तो दाग अच्छे है!
प्रिय इवीएम मशीन..
सदा सुहागन रहो..!!!
गनीमत है.. तुम्हारे साथ केवल
छेड़ छाड़ की अफवाहें ही हैं,
मुझे तो सरेआम लूट लिया जाता था..!!
तुम्हारी बडी बहन
मतदान पेटी
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है..
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा थातभी आंटी बाहर आयीआंटी-क्यों खड़े हो ?लड़का-ऐसे हीआंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लोलड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा…
टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये….
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी….
इसे कहते है “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी….
आप जिंदा बच गए तो….
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर अब तक बेहोश है…