Funny Jokes In Hindi: हंसी-ठिठोली करने के लिए पढ़िए आज के ये मजेदार चुटकुले, मजेदार बन जायेगा आपका भी दिन आइये आपको सुनाते हैं कुछ मजेदार जोक्स।
Funny Jokes In Hindi
जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने में हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते हैं। साथ ही हमारे दिन को मजेदार बनाने में भी सहायक होते हैं। इनके माध्यम से ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख पाते हैं। साथ ही अपना जीवन बेहतरीन तरीके से जी पाते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में हंसने का एक मात्र ऐसा माध्यम होते हैं जिनसे हम अपने दिन भर का तनाव दूर कर सकते हैं और अपनी चिताओं का अंत करके अपने शरीर को बहुत ही स्वस्थ बना सकते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हंसी ठिठौली कर सकते हैं।
मां – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हूं मां..
मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहू के मैसेज
दे थप्पड़, दे थप्पड़!
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है.
पति गुस्से से – तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके – अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया
और सारी कमाई चली गई…!
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमें डॉक्टर को क्या बताना!
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुख रहा है!
पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी….
पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो….
पत्नी- नहीं दूंगी
पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं
पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी
पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..
संता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं…
दादी- पूरा हिंदुस्तान
संता- तो अब कहां घूमेंगी…
बंता- अब कब्रिस्तान…
दे थप्पड़….दे थप्पड़….दे थप्पड़।