Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने टॉयलेट में लिखी बात का दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी हँसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने टॉयलेट में लिखी बात का दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी हँसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने टॉयलेट में लिखी बात का दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी हँसेंगे पेट दबाकर हमारी सेहत के लिए हंसना काफी आवश्यक है जिससे हम कई रोगों से दूर रहते हैं हंसने से हमारे शरीर को काफी ऊर्जा मिलती है जिससे हमे कोई भी बीमारी छू नहीं सकती हंसने को एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना गया है जो लोग दिन भर में थोड़ी देर भी खुलकर हँसते है उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं होती और वो अपनी जिंदगी आसानी से गुजार लेते है उन्हें कभी कोई बीमारी नहीं होती। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन जोक्स जो आपका दिन बनाने में होंगे सहायक।

Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने टॉयलेट में लिखी बात का दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी हँसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन-सा जानवर है जो इंसानों से ज्यादा पेड़ लगाता है?

छेदी लाल:- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
एक गिलास जूस पीने के बाद,
छेदी लाल:- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला:- लड़ाई कब होगी???
छेदी लाल:- जब तुम पैसे मांगोगे।

शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा।
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला — इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है,
मुझे वश में करने के लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली,
वो ताबीज नहीं टी बैग है।

“पप्पू गुंडा बन गया”
पप्पू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया।
पप्पू -ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो,
सेठ -आप कौन बोल रहे हो भाया।
पप्पू -मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं,
सेठ -अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या?

Funny Jokes In Hindi: पप्पू ने टॉयलेट में लिखी बात का दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी हँसेंगे पेट दबाकर

“पब्लिक टॉयलेट में लिखा था”
दुनिया चांद पर पहुंच गयी,
और तू यहीं पर बैठा है।
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया।
और नीचे लिखा,
‘चांद पर पानी नहीं था,
इसलिए वापस आ गया।

मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।

यह भी पढ़ें सिर्फ नज़रों के पक्के खिलाड़ी ही 5 सेकंड में सेब में छुपी इल्ली ढूंढ सकते है 99% लोग हुए फेल

You may have missed