Funny Jokes: इन चटपटे और मजेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन खुशहाल, पढ़िए आज के जोक्स और चुटकुले…

Funny Jokes: इन चटपटे और मजेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन खुशहाल, पढ़िए आज के जोक्स और चुटकुले…

Hindi jokes-chutkule

गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई,

Jokes in hindi

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है 
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने 
पत्नी- अच्छा, उपमा में फिर नमक ज्यादा है 
पति बेहोश।

Funny Jokes:

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? फिर गोलू ने दिया ऐसा मजेदार जवाब जिसे पढ़कर नहीं रुकने वाली हँसी…

Funny joke

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है

Viral joke

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं…
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है।

Jokes-chutkule

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
पप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
पप्पू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले?
डॉक्टर साहब बेहोश…

Majedaar jokes

पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे हंसी पर काबू, पढ़िए आज के चटपटे चुटकुले…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now