Funny Jokes: हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे हंसी पर काबू, पढ़िए आज के चटपटे चुटकुले… दिन को अच्छा बनाने के लिए जोक्स और चुटकुले आपकी काफी ज्यादा मदद करते हैं जिससे आपका मानसिक विकास होता है और आप मानसिक तौर पर स्वस्थ भी रह पाते हैं। जोक्स चुटकुले पढ़ने से आप दिन में एक बार हंसी के तरह के लगा पाते हैं और अपने दिन को काफी ज्यादा खुशहाल बना पाते हैं। आज हम भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको आनंद आने वाला है।
Funny Jokes
सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!
Viral joke
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की..?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!
Jokes-chutkule
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोला- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है
Majedaar chutkule
पप्पू- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई । ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
गप्पू- अरे तो सीट बदल लेना चाहिए था।
पप्पू- कैसे बदलता? नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था।
पप्पू की दिमागबाजी देखकर गप्पू हैरान रह गया।
Majedaar jokes
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।
Hindi jokes-chutkule
पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।