Funny Jokes: हंसा-हंसाकर पागल कर देंगे ये हिंदी चुटकुले, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स का पिटारा…

Funny Jokes: हंसा-हंसाकर पागल कर देंगे ये हिंदी चुटकुले, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स का पिटारा… हंसने मुस्कुराने से हम अपने दिन भर की तनाव तुरंत ही गायब कर सकते हैं हंसना मुस्कुराना हमारी शरीर के लिए वरदान माना जाता है यह हमारे लिए एक ऐसी दवाई होती है जिसके कारण हम दिन भर खुश बने रहते हैं और हमारे आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक दवाई की तरह काम करता है।

जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है हंसना एक ऐसी आदत है जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में मदद होती है हम रोज आपके लिए तरह-तरह के जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिससे आपकी सेहत पर भी पढ़ सके सकारात्मक असर आज भी हम फनी जोक्स का ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।

Funny Jokes

दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,
दूसरा- हां आइडिया अच्छा है,
अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था
पहला- अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा- कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं।

Hindi jokes-chutkule

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर…
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है।
जज बेहोश…कितनी सजा दें।

Jokes in hindi

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे…!
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना…!
लड़की वालों के आते ही
बेटा- पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं…!
पापा बेहोश…!

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny jokes : दारुबाज शराबियों की मजेदार बातें सुनकर आप बह हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए 1 no. जोक्स और चुटकुले..

Majedaar chutkule

आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।

Viral joke

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख पप्पू बोला…
पप्पू- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें।
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ, दिलवाले की औलाद…
Tik Tok की शुंटिग हो रही है…तेरी प्रेम कहानी की नहीं..

Majedaar jokes

संता अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
संता- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
संता- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संता- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !

Funny joke

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए।
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले…

यह भी पढ़ें Funny jokes : पति-पत्नी की मजेदार नोकझोक सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल, पढ़िए बेहतरीन जोक्स-चुटकुले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now