Funny Jokes: गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया😝, फिर बॉस ने कही ऐसी बात जिसे सुनकर नहीं होगी हंसी काबू… हंसने से हमारे चेहरे में रौनक आती है। साथ ही हमारा मन भी बहुत खुश रहता है। हमारे जीवन में खुशहाली लाने का एकमात्र साधन, जोक्स और चुटकुले माने जाते हैं। जोक्स और चुटकुलों के सहारे ही हम अपने जीवन को खुशनुमा बनाए रख सकते हैं।
साथ ही हम कई बीमारियों से भी दूर बने रहते हैं। इनके माध्यम से हमारा जीवन बहुत ही खुशहाल व्यतीत होता है। साथ ही हमारा मूड और मन दोनों ही फ्रेश हो जाता है। जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा सकारात्मक बनाने के लिए सहायक होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स और कुछ चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हंसने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
Funny Jokes
गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो
Majedaar jokes
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई अब बात बराबर.
Majedaar chutkule
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!

Hindi chutkule
मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है.
मेंढक- नहीं है.
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है.
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है.
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी
Jokes-chutkule
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी
Viral joke
संता – मुझे लोन चाहिए…
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा…!!!
Funny joke
लड़का (प्यार से एक लड़की से) – जी आप क्या करती हो…?
लड़की (गुस्से में) – जी मैं इग्नोर करती हूं…
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं…!!!
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से..
Jokes in hindi
पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही…
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली –
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको…!!!
Hindi jokes-chutkule
टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं,
तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
पप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी!!