Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है, फिर बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा जवाब जिसे पढ़कर आप भी हँसेंगे पेट दबाकर🤣 जोक्स और चुटकुले हमेशा ही हमारी जिंदगी को मजेदार बनाते रहते हैं। जोक्स और चुटकुले को सुनते ही हमारे जिंदगी का सारा तनाव दूर हो जाता है और हम हंसी भरा माहौल महसूस करने लगते हैं और हमारी जिंदगी से सारी टेंशन गायब हो जाती है। चलिए आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपकी भी नहीं रुकने वाली है। हंसी तो चलिए हो जाइए शुरू और पढ़िए यह सारे जोक्स।
Funny Jokes
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना !
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.
Hindi jokes-chutkule
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है.
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ…
गर्लफ्रेंड बेहोश
Viral joke
चिंटू- मिंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई हो गई है, बधाई हो तुम्हें
मिंटू- हां पर मैंने सगाई तोड़ दी
चिंटू- क्यों क्या हुआ
मिंटू- सर मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है उसने साफ मना कर दिया
चिंटू- जे तो अच्छी बात थी ना
मिंटू- सर जो किसी और की नहीं हुई बो मेरी क्या होगी
Jokes-chutkule
पत्नी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना !
पत्नी- नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी !
पति- तेरे नाप के कपड़े जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी!
पति की इस बात को सुनकर पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी…
Majedaar chutkule
एक बार पप्पू को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये…
अकबर- कौन हो तुम??
पप्पू- महाराज मैं पप्पू हूं…
अकबर- इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे??
पप्पू- कुछ..कुछ नहीं महाराज (घबराते हुए)
अकबर- सैनिकों, इसे ले जाओ और बंदी बना दो…
पप्पू- महाराज रहम करो, मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो।
Majedaar jokes
संता ने बंता से पूछा शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है?
बंता- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा…!!!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के मजेदार और चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हँसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए हिंदी फनी जोक्स…