Funny Jokes: ग़ालिब ने की बकरे के ऊपर ऐसी शायरी जिसे सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

Funny Jokes: ग़ालिब ने की बकरे के ऊपर ऐसी शायरी जिसे सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसने से हमारा जीवन अच्छा रहता है हंसना एक अच्छा व्यायाम माना जाता है जिसके कारण हम दिन भर खुश रहते हैं और हमारी जिंदगी अच्छी गुजरती है। हंसने से तनाव काफी कम हो जाता है जिससे हम आसानी से अपना जीवन बिना किसी बीमारी के निकाल सकते हैं हंसने से किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है इसलिए आज हम आपकरे लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स जो आपको हंसाने में आपकी करेंगे मदद।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: औरत की बात सुन पंडित जी हुए बेहोश सुनकर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हँसी
पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फ़ोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा की वो,
अब तुम्हारे घर नहीं आएगी।
फिर क्यों रोज रोज फ़ोन करते हो?
जमाई : सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए।
ससुर ने दामाद से कहा: 6 साल मे 8 बच्चे.. ये क्या है?
दामाद: मैने आपसे कहा था गरीब जरूर हु,
पर आपकी बेटी को कभी खाली पेट नही रखूँगा।

चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है…
पापा: नालायक इतनी रात को कहाँ से आ रहा है?
भोलू: अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था।
पापा: किस लिए?
भोलू: हाँ पापा, 7-8 तो किस ले ही लिए।
एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी
उसकी पत्नी- अरे उठो जी, घर में चोर आ गए और चोरी हो रही है,
पुलिस इंस्पेक्टर ने नींद में कहा- यार, मुझे सोने दो, अभी मेरी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है…
ग़ालिब ने बकरी को हगते हुए देख,
एक शेर अर्ज किया।
वाह री बकरी तेरी भी अजीब शान है,
छोटी सी पूँछ के नीचे बूंदी की दुकान है।
यह भी पढ़ें Hindi Jokes: विदेशी आदमी से बात कर रहे पिंटू की बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी