Funny Jokes: टीचर-स्टूडेंट की मजेदार बातें आपको भी हँसा-हँसाकर कर देंगी लोट-पोट

Funny Jokes: टीचर-स्टूडेंट की मजेदार बातें आपको भी हँसा-हँसाकर कर देंगी लोट-पोट आज कल की व्यस्त जीवन में लोग खुद को समय देना भूल गए हैं जिस कारण उनके जीवन से हंसी पूरी तरह गायब हो गयी है। हंसने के लिए लोग समय ही नहीं निकाल पाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं हंसने का गजब का साधन जिससे आप कहीं भी कभी भी हँस सकते हैं और इन जोक्स को पढ़कर आपका पूरा दिन शानदार बीत सकता है।

Funny Jokes: टीचर-स्टूडेंट की मजेदार बातें आपको भी हँसा-हँसाकर कर देंगी लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन वायरल चुटकुलों को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट रोक भी नहीं पाएंगे अपनी हंसी

इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है,
बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं।

कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने।
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए।

टीचर- मुहावरे का अर्थ बताओ ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ 
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई।

Funny Jokes: टीचर-स्टूडेंट की मजेदार बातें आपको भी हँसा-हँसाकर कर देंगी लोट-पोट

पापा- नंबर देखकर थप्पड़ मारने का मन कर रहा है।
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो… मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई।

मास्टर जी- पप्पू कल जो मुहावरे पढ़ाए थे याद है?
पप्पू- हां मास्टर जी
मास्टर जी- ठीक तो बताओ आ बैल मुझे मार का क्या मतलब है?
पप्पू- आ बैल मुझे मार का मतलब होता है बीवी से पंगा लेना।
पप्पू का जवाब सुनकर मास्टर जी को समझ नहीं आ रहा कि
शाबासी दूं या फिर क्लास से निकाल दूं।

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़….दे थप्पड़! 

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए सारे जोक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now