Funny Jokes: पति-पत्नी की मजेदार बातें आपको भी कर देंगी हँसा-हँसाकर लोट-पोट, नहीं खत्म होगा हंसी का ये डोज आइये आपको भी सुनायें सारे जोक्स।
Funny Jokes
हंसना मुस्कुराना सेहत के लिए वरदान माना जाता है। हंसने से हम दिनभर तनाव से दूर रहते हैं और अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखते हैं। हंसना एक औषधि की तरह काम करता है जो कि हमारे शरीर में ऐसे हार्मोन उत्तेजित करता है जिससे कि हम हमेशा ही खुश बने रहते हैं और हमारे आस-पास का वातावरण भी अच्छा रहता है। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उठा के लगाने वाले जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट तो चलिए क्या आप भी है तैयार।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये 6 मजेदार जोक्स पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, आपको भी आएगी ठहाके वाली हंसी
बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग…
एक शराबी हमेशा शिवजी के मंदिर में जाता था और नियत समय पर पूजा पाठ करता था,
एक दिन पुजारी ने यह देखना चाहा कि इसे होश वगैरह भी रहता है या नहीं उसने शिवजी की जगह गणेशजी की मूर्ति रख दी
उस दिन भी शराबी आया गणेश जी की मूर्ति देखी
पूजा पाठ वगैरह किया और जाते जाते गणेश जी से बोला छोटू पापा आयें तो बता देना अंकल आये थे।

पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…!
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं…
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई।
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है।
पति- …तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। जहर के घूंट पीता हूं, जहर के।
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।