Funny Jokes: इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने पड़ोस वाले अंकल को दिया ऐसा जवाब जिसे सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी हंसना सेहत के लिए बेहद ही आवश्यक माना जाता है जिससे शरीर की कई बीमारियां दूर होती है हमे हमेशा सेहतमंद बने रहने के लिए हमेशा हँसते रहना चाहिए जिससे सारी बीमारियां दूर होती रहेंगी जिससे आप स्वस्थ बने रहेंगे और आपकी सेहत में हमेशा ही सुधार रहेगा। हंसने के लिए किसी समय की आवश्यकता नहीं होती है हम कभी भी हंस सकते हैं। हंसने से हमारा शरीर तंदरुस्त बना रहता है जिससे सारा माहौल अच्छा होता है।

पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना।
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है।
पति- मुझे पता था कि तुम एक काम ढंग से नहीं कर सकती, तुम्हें नहीं मिलेगी
इसलिए मैं पहले ही ले आया था। अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।
चिंटू और पप्पू आपस में बातें कर रहे थे।
चिंटू – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो?
पप्पू – हां, लेकिन तभी जब वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हुई हो।

मास्टर जी – एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल… बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे?
चिंटू – पैसा
मास्टर जी – गलत, मैं तो अक्ल चुनता।
चिंटू – आपकी बात भी सही है, क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी, वो वही चुनेगा।
एक बार एक आदमी जंगल में
जा रहा था तभी अचानक शेर आ
गया,
तो वो सांस रोककर जमीन में लेट
गया,
यह देखकर शेर उसके पास आया
और कान में बोला,
सावन है बेटा वरना सारी होशियारी
निकाल देता।
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं।
मेरे अलावा किसी किसी की ओर
आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम
आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते।