Funny Jokes: पति-पत्नी के खतरनाक चुटकुले आपि जिंदगी में भी भर देंगे हंसी के फुहारे, आप भी हसेंगे जमीन पर लोट-पोट होकर आइये आपको भी सुनाते हैं कुछ हंसी भरे चुटकुले।
Funny Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में हंसी भरने का काम करते हैं। इनके सहारे ही हम जिंदगी भर स्वस्थ रह पाते हैं। उनके माध्यम से हमारा पूरा जीवन सकारात्मक बनता है। साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है। आज हम आपके लिए पति-पत्नी के कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके जीवन में भी भर देंगे हंसी के फुहारे और आप भी हो जाएंगे जमीन पर लोट-पोट।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के इन धमाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, दिनभर हसेंगे पेट दबाकर
साली- जीजा जी अच्छे पति की पहचान कैसे की जाती है?
जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं पर इसकी पहचान सिर्फ “पड़ोसन” को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।
साली- जीजा जी अच्छे पति की पहचान कैसे की जाती है?
जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं पर इसकी पहचान सिर्फ “पड़ोसन” को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।
एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…!
पति- चलो एक गेम खेलते हैं।
पत्नी- क्या?
पति- तुम 4 आदमियों का नाम लिखो जिन्हें तुम पसंद करती हो और मैं 5 औरतों का लिखता हूं।
पत्नी- ठीक है।
पति द्वारा लिखे गए नाम- सीता- पत्नी की बहन
टीना- पत्नी की मौसी की बेटी।
मिंकी- पत्नी की चाची की छोटी बेटी।
पत्नी द्वारा लिखे हुए नाम- सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, वरुण धवन।
नाम पढ़ने के बाद बेचारा पति पत्नी से डरकर चार दिन से बाहर सो रहा है।
ये खतरनाक खेल ना खेलें।
अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली…
पत्नी-पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी
सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया…
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है।
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है।
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई।