Funny Jokes: चिंटू – दुखी होकर बैठा था, पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है, फिर चिंटू ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे पढ़कर आप नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी

Funny Jokes: चिंटू – दुखी होकर बैठा था, पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है, फिर चिंटू ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे पढ़कर आप नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी आज के समय हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की चिंता लगी रहती है। साथ ही वह तनाव से भी ग्रसित होते हैं। लेकिन यदि आप दिन भर में एक बार जोक्स और चुटकुलों के सहायता से अपना दिन बनना चाहे तो इससे आप भी एक बार जरूर दिन में हंसी के ठहाके लगा पाएंगे।

साथ ही हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है जिससे हम कई बीमारियों से छुटकारा पा लेते हैं। हंसने मुस्कुराने रहने से हमें कई सारे फायदे होते हैं। यदि हम दिन में एक बार जोक्स और चुटकुलों की सहायता लेकर हंसते मुस्कुराते रहे तो इससे हमें काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। आज हम भी आपको तनाव मुक्त करने के लिए कुछ खास जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप भी लगा पाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके।

Funny Jokes

चिंटू – दुखी होकर बैठा था
पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है
चिंटू – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं
पिंटू – क्यों?
चिंटू -चिंता से यार
पिंटू – किस बात की चिंता है यार तुझे?
चिंटू -बाल झड़ने की

Jokes in hindi

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी
इतनी भयंकर कि पति ने मरने की धमकी
दे डाली और स्टूल पर चढ़कर
फंदा पंखए में डालने की कोशिख करने लगा।
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर)- हो गया क्या, जो
करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो,
देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है।

Jokes-chutkule

अर्ज है- ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले,
और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं। 

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले का पिटारा आपको हंसा-हंसाकर कर देगा पागल, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल…

Viral joke

अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर-
बीवी- जी अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए?
पति- देख भाग्यवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है
“बिका हुआ माल वापस नहीं होगा” और लव मैरिज का मतलब होता है
“पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें।”

Hindi chutkule

यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत- बस दो मिनट दे दो।
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत- फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to Yamlok।

Majedaar jokes

चावल से बर्फ कैसे बनाएं?
बहुत ध्यान से पढ़ें
Rice में से R निकाल दें 
फिर आपके पास बचेगा 
बस Ice
लो जी बन गया आपका बर्फ। 
देखा ज्ञान बहुत है पर कभी 
घमंड नहीं कियाय़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now