Funny Jokes: चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट, पढ़िए आज के मजेदार फनी जोक्स…

Funny Jokes: चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट, पढ़िए आज के मजेदार फनी जोक्स…हमारे जीवन में हंसना सबसे ज्यादा आवश्यक होता है। खुशी का साधन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जिससे हम हमेशा ही तंदुरुस्त रहते हैं और अपनी सेहत को काफी ज्यादा अच्छा बना लेते हैं।

जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते हैं। लिए आज हम भी हसेंगे और ऐसा ही टॉनिक आपके लिए लेकर आए हैं जिससे कहानी चुटकुलों का समूह अपनाया गया है जिसके बाद आप भी जमीन पर हंस-हंसकर हो जायेगे लोटपोट।

Funny Jokes

पप्पू अपनी नई नवेली बीवी के साथ सब्जी खरीदने गया…
सब्जी वाला- भैया, बहूरानी काफी पढ़ी-लिखी लगती हैं!
पप्पू (इतराते हुए) बोला- एमबीए किया है इन्होंने पर तुमने कैसा जाना? 
सब्जी वाला- थैले में टमाटर नीचे और कद्दू ऊपर जो रख रही हैं।
पप्पू बेहोश…

Hindi jokes-chutkule

संता ने बंता से पूछा- यार बता बूढ़ा होने का सबसे पहला संकेत क्या है
बंता- सफेद बाल?….नहीं
स्मृति हानि?…नहीं
चेहरे पर झुर्रियां?….नहीं
डॉक्टर के नुस्खे और दवाएं?…नहीं
गंजापन?…नहीं
तो क्या….?
जब आपकी पत्नी आप पर शक करना बंद कर दे

Jokes in hindi

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही सरला आंटी से कंडक्टर बोला…
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
सरला आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
सरला आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Optical illusion: चीते जैसी रफ्तार से चलता है दिमाग तो सिर्फ 3 सेकंड के अंदर दोनों समान तस्वीरों में 4 अंतरों को ढूंढकर बताईये…

Hindi chutkule

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा – ‘नाकाम इश्क’ और  ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है…?
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और ‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।

Majedaar chutkule

बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…? 
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…! 
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

Majedaar jokes

पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…! 
पति- कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…! 
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!  

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन चटपटे और मजेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन खुशहाल, पढ़िए आज के जोक्स और चुटकुले…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now