Funny Jokes: भोलू ने टीचर को दिया ऐसा जवाब जिसे सुन हँस-हँस के हो जायेगा आपका भी हाल बेहाल हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी जरुरी माना गया है जिससे हमारे शरीर का उचित विकास होता है और हम स्वस्थ बने रहते हैं। हंसने से हमारे सारे रोग नष्ट हो जाते हैं और हम पूरी जिंदगी स्वस्थ रह सकते हैं। हंसने को अच्छा व्यायाम भी माना गया है। आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही कुछ जोक्स जो आपको हंसाने में करेंगे आपकी मदद।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी की आपसी नोक-झोंक सुन आप हँस-हँस कर हो जायेंगे लोट-पोट
संता बार मे रो रहा था।
बंता: क्यों रो रहे हो?
संता: और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता।
पापा बेटी से:-
बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?
बेटी:- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है।
वाईफ: प्लीज बाइक तेज ना चलाओ,
मुझे डर लग रहा है।
सरदार: अगर तुझे भी डर लग रहा है,
तो मेरी तरह आँखें बंद कर ले।
बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई,
पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया।
रमेश -क्या सोचकर छोड दिया
बंटी – यही कि वह
मुझसे ज्यादा ताकतवर है
पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा,
तो सीधा सूरज से जा टकराया।
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई,
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने।
टीचर गोलु को नक्शा मे,
टीचर :- बताओ गोलु नक्शा मे भारत कहाँ है ।
गोलु :- यहाँ है टीचर,
टीचर :- सही है भोलु अब तुम ये बताओ भारत कि खोज किसने की थी
भोलु :- गोलु ने।
यह भी पढ़ें Hindi Jokes: दो औरतों की आपसी बातचीत सुनकर आप भी हँसेंगे पेट दबाकर