Funny Jokes: बंता ने लगाया अपनी गर्लफ्रेंड को फोन तब हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी हंसना हमारे जीवन के लिए बहुत हुई ज्यादा जरुरी है जिससे हमारे शरीर की सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं व्यस्त होने की वजह से जीवन की परेशानियों के बीच लोगों के पास हंसने के लिए समय नहीं बचता है। जिस कारण आज कल लोग ज्यादा बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं। इसलिए आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे जोक्स जिन्हे पद आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी और अपने आस पास का माहौल भी बना सकेंगे खुशनुमा।
अगर ..!!!!
अचानक कोई दोस्त ?????
कई सालों बाद फ़ोन करे और मिलने के लिए बुलाये
तो समझ लेना की वह
LIC एजेंट बन गया है
एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते
तंग आ गया था। एक दिन उसने भगवान से
प्रार्थना की – “भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ
दे जो खाने पर भी खत्म न हो !
भगवान बोले – “ये ले बेटा …. च्यूइंग गम !”
पापा- कितनी फ्रीक्वेंसी का भूकंप आया था।
बेटा – 7.9 का।
पापा – अरे वाह बेटा, आजकल तो भूकंप भी तेरे नंबर से ज्यादा आने लगे।
संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा:
बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
संता: न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे!
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया..
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां,
मुझे आती है।
पायलट – ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है..!!!
बाबा बेहोश..
बंता अपनी गर्लफ्रेड से बात करने की कोशिश में फोन करता है:
ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है?
महिला : हां बेटा, दोनों पैरों में है।