Funny Jokes: इन वायरल चुटकुलों को पढ़कर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट रोक भी नहीं पाएंगे अपनी हंसी आज कल लोग दिन भर काफी ज्यादा तनाव में रहते हैं जिस कारण वे अस्वस्थ हो जाते हैं। तनाव हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा घातक होता है जिस कारण हम कई बार ऐसी बिमारियों से घिर जाते हैं जो कभी सही भी नहीं होती है। इसलिए हम रोज कई सारे वायरल चुटकुले आपके लिए लाते रहते हैं जिनसे आपकी थकान दूर हो सके और आप रह सकें फिट।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए सारे जोक्स
एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं….
पप्पू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
गप्पू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था…
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं
संता उदास बैठा था…
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!
भाभी- देवर जी, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
देवर- फीमेल होता है…
भाभी- क्यों..
देवर- क्योंकि पूरी बात लिखे बिना ही पहले ही वो अपना सजेशन देना शुरू कर देता है।

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कुद सकती हूं।
प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो
प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो
पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया
अफसर- पप्पू तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
पप्पू- क्या जरूरत है! इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
पप्पू को पहले दिन ही निकाल दिया गया