Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हंसी, जोर-जोर से हसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हंसी, जोर-जोर से हसेंगे पेट दबाकर तंदरुस्त रहना तो सभी चाहते हैं लेकिन कोई भी हंसने के लिए समय नहीं निकालना चाहता है। लेकिन लोग इस बात को समझना ही भूल गए हैं की हंसने से अच्छी औषद्धि दुनिया में और कोई नहीं है ,जिस कारण हंसना बहुत ही ज्यादा अच्छा व्यायाम माना जाता है। हंसने से कई बीमारियां बहुत ही जल्दी जड़ से खत्म हो जाती हैं। इसलिए हम रोज तरह-तरह के जोक्स लाते रहते हैं जिससे आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे।

Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हंसी, जोर-जोर से हसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के ये मजेदार जोक्स आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं।

एक चोर को कोर्ट में पेश किया गया…
जज- तुमने इसके पैसे क्यों चुराए…
चोर- ये सरासर झूठ है…इसने मुझे खुद पैसे दिए हैं…
जज- इसने तुम्हें पैसे कब दिए…?
चोर- जब मैंने इसे बंदूक दिखाई…

पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई
गुस्से में पत्नी बोली: अब हद हो गई
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी
पति: जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है

Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आपकी भी नहीं रुक पायेगी हंसी, जोर-जोर से हसेंगे पेट दबाकर

पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ
और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली..
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?”
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो नालायक ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये शानदार जोक्स बना देंगे आपका दिन खुशनुमा हँसा-हँसाकर आपको भी कर देंगे लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now