Funny Jokes: ये नए वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी जमीन पर ही होने लगेंगे लोट-पोट

Funny Jokes: ये नए वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी जमीन पर ही होने लगेंगे लोट-पोट हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है जिस कारण हंसना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसलिए हम रोज आपके लिए तड़कते-भड़कते जोक्स लाते हैं जिनसे आपका दिन सकारात्मक बना रहे।

Funny Jokes: ये नए वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी जमीन पर ही होने लगेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा-साली के चुटकुले आपको भी हसाएंगे ठहाके लगाकर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए नए जोक्स

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर
खाना बना रही थी…
फ्रिज खोलते हुए सास- बहू ये मंदिर का घंटा
फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- जी, बुक में लिखा है कि इन
चीजों को मिलाकर 1 घंटा फ्रिज में रखें।

एक आदमी के घर डाकू घुस गए और उन्होंने
लूट का सारा सामान ट्रक में लाद दिया, तो
उस आदमी ने एक संदूक की तरफ
इशारा करते हुए कहा कि इसे भी ले जाओ।
डाकुओं का सरदार शादीशुदा था और अकलमंद भी तो
उसने पूछा- क्यों, इसमे तेरी बीवी है?
आदमी- नहीं, वो तो अलमारी में चली गयी,
इसमें मेरी सास है।

डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं, फिर भी आप
इतना डर क्यों रहे हैं।
मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना
हुई थी उस पर लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’

Funny Jokes: ये नए वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी जमीन पर ही होने लगेंगे लोट-पोट

बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो…
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं…?
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो…
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है,
जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं…!!!

बच्चा – मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ…?
मां – मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले…
बच्चे ने भी ठीक वैसा ही किया…
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था…
बच्चा (गुस्से में) – दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं…?
औलाद है तू मेरी…!!!

पत्नी – तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है…!
पति – हां शायद, तुम्हें ज्यादा पता होगा,
रोज-रोज खाती जो रहती हो…!

यह भी पढ़ें GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now