Funny Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए सारे JOKES आइये आपको भी करवाते हैं हंसी ठिठोली।
Funny Jokes
रोजाना हंसने से हमारी दिनचर्या बहुत ही सकारात्मक रहती है और हम तनाव और चिंता से हमेशा ही दूर बने रहते हैं। रोजाना अपने जीवन में सिर्फ कुछ घंटे के लिए हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही बेहतर माना जाता है। कई डॉक्टर भी इसकी सलाह हमें देते हैं। हंसते और मुस्कुराने से हमारी चिंता और तनाव चुटकियों में गायब हो जाते हैं जिससे हमको बहुत ही ज्यादा फायदा होता है और हमारी सेहत भी कभी नहीं बिगड़ती। आइये आज हम आपके लिए कुछ चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर तो चलिए पढ़िए सारे जोक्स।
यह भी पढ़ें Funny Chutkule: आज इन मजेदार जोक्स को पढ़कर रुकने वाली है हंसी हो जायेंगे लोट-पोट
मेंढक और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है..
मेंढक- नही है..
बंता- है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी भला..
संता- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा।
बंता- क्यों?
संता- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी।
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!
पप्पू – यार, लड़कियों का ही अच्छा है…
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं…!
गप्पू – और लड़के…?
पप्पू – लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से…!
एक दिन पप्पू समोसा खोलकर सिर्फ अंदर का आलू खा रहा था
एक आदमी ने पूछा- ये क्या कर रहे हो तुम, पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहे
पप्पू- क्योंकि मैं बीमार हूं, डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।
एक आदमी ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था.
अचानक वो हेलमेट पर खुजाने लगा.
उसके पास खड़ा आदमी उसे देखकर बोला- अरे भाईसाहब,
हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ?
आदमी- जब तेरी बगल में खुजली होती है
तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या?