Funny Jokes: आज के इन शानदार जोक्स को पढ़कर आपकी भी हो जाने वाली है हवा टाइट, सारा तनाव भूलकर हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट आइये आपको सुनाते हैं आज के सारे मजेदार जोक्स।
Funny Jokes
आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोगों के पास बहुत सारे तनाव और चिंता होती है। जिस कारण में तनाव और चिंता से हमेशा ही गिरे रहते हैं और कई सारी बीमारियों को अपने अंदर घेर लेते हैं। कई सारी बीमारियां उनके लिए बहुत ही ज्यादा घातक सिद्ध होती है। जिस कारण उनके पैसे तो बर्बाद होते ही हैं। साथ ही साथ उनका स्वास्थ्य भी लगातार बढ़ता हुआ चला जाता है। डॉक्टर के अनुसार यदि हम अपने दिन भर में कुछ घंटे हंस लेते हैं तो इससे हमारा सारा तनाव और चिंता दूर हो जाती है जिससे हम स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको स्वस्थ और तंदरुस्त रहने में कर सकते हैं मदद।
यह भी पढ़ें Funny Chutkule: आज के ये कॉमेडी जोक्स आपको भी कर देंगे लोट-पोट, दिनभर रुक नहीं पायेगी आपकी भी हंसी
शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक
थोड़ी रहा हूं…
एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुंच गयी
पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी
जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं
डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते.”
पत्नी – आप मोटे हो गए
बहुत हो गए हो.
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो
गई हो.
पत्नी – पर मैं तो मां बनने वाली हूं.
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं.
बैंक की कैशियर खिड़की पर खड़े आदमी से…
‘पैसे नहीं हैं’
ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश
कैशियर ने खिड़की से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा,
‘साले बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी’
एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
मोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं।