Funny Jokes: आज के इन धमाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, दिनभर हसेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: आज के इन धमाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, दिनभर हसेंगे पेट दबाकर आइये आपको भी सुनाते हैं मजेदार जोक्स।

Funny Jokes

हंसने से हमारे चेहरे में रौनक आती है। साथ ही हमारा मन भी बहुत खुश रहता है। हमारे जीवन में खुशहाली लाने का एकमात्र साधन, जोक्स और चुटकुले माने जाते हैं। जोक्स और चुटकुलों के सहारे ही हम अपने जीवन को खुशनुमा बनाए रख सकते हैं। साथ ही हम कई बीमारियों से भी दूर बने रहते हैं। इनके माध्यम से हमारा जीवन बहुत ही खुशहाल व्यतीत होता है। साथ ही हमारा मूड और दिमाग दोनों ही फ्रेश हो जाता है। जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा सकारात्मक बनाने के लिए सहायक होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स और कुछ चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर।

Funny Jokes: आज के इन धमाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, दिनभर हसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के लाजवाब चुटकुलों को सुनकर आपकी भी नहीं रुकने वाली है हंसी, आप भी लगाने वाले हैं हंसी के ठहाके

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,  
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए…
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है…
लड़का- इलेक्ट्रिकल।
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।

संता-  यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
बंता-  क्यों?
संता- चिंता से यार।
बंता- किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता- बाल झड़ने की।

संता- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? 
बंता- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे।
संता- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? 
बंता- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है। 

गप्पू: वैलेंटाइन वीक में शराब पीते-पीते रोने लगा…!
टप्पू: क्या हुआ… रो क्यों रहे हो??
गप्पू: यार, जिस लड़की के ग़म में पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा…!!

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

सोनू – यार बता I am going का मतलब क्या हो होता है?
मोनू – मैं जा रहा हूं
सोनू – ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चुका हूं
सब चले जाने की बात करते हैं
जवाब बताकर जाओ…

गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: हंसी की गुदगुदी करने वाले ये जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट, पढ़कर आप भी दिनभर ही रोक सकेंगे हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now