Funny Jokes: आज के मसालेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन, मजेदार जोक्स से हंस-हंसकर दुखने लगेगा आपका पेट…

Funny Jokes: आज के मसालेदार चुटकुले बना देंगे आपका दिन, मजेदार जोक्स से हंस-हंसकर दुखने लगेगा आपका पेट…हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है। उसे दिन मुस्कुराते ही रहने से हमारा दिन भी काफी ज्यादा अच्छा दिखता है। साथ ही हंसना एक बहुत ही अच्छा व्यायाम भी माना जाता है जिससे हम कई बीमारियों से ग्रसित होने से बच जाते हैं, जिससे हमारा मानसिक विकास होता है और हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं। आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

Funny Jokes

एक बार ट्रेन में 2 सहेलियां सफर कर रही थीं…
एक बोली, हे भगवान मेरी शादी किसी करोड़पति से करवा दो।
दूसरी बोली, अगर करोड़पति ना मिला तो?
पहली बोली 50, 50 लाख वाले दो से करवा देना।
दूसरी बोली, अगर वो भी ना मिले तो ?
पहली बोली, 25, 25 लाख वाले 4 करवा देना।

Jokes in hindi

संता- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
बंता- क्यों तुम नहीं जानते?
संता- पता नहीं, तुम बताओ?
बंता- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।

Viral joke

पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले का पिटारा आपको हंसा-हंसाकर कर देगा पागल, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल…

Majedaar jokes

पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?’
ये 100 फीसदी काम करता है…!

Jokes-chutkule

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया, एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा- पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं…

Majedaar chutkule

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए, तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते है।
पिता- क्यों ?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की- हे भगवान ! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो, भगवान जी का जवाब सुनकर नहीं रुक पायेगी आपकी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now