Funny jokes: आज के हिंदी चुटकुले पढ़कर नहीं रहेगा हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स-चुटकुले और लगायें हंसी के ठहाके जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को बेहतरीन बनाने में सहायक होते हैं। इनसे हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है। साथी हम के गंभीर बीमारियों से भी बच्चे रहते हैं। रोजाना कुछ समय हंसने से हमारा सारा तनाव दूर हो जाता है।
जिससे हम चिताओं से मुक्त होकर कई बार हम अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करते हैं और मैं जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा अच्छे साबित होते हैं जो उसका चुटकुलों के माध्यम से ही हमारा पूरा अच्छा जीवन गुजरता है। जिसके कारण हमारी हम हमें हंसने का समय भी मिल जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जॉब्स और चुटकुलों का समूह लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने से आपको भी आने वाली है। बहुत ज्यादा हंसी और आप भी हंस सकेंगे कुछ समय।
Funny jokes
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
Jokes in hindi
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।
Hindi jokes-chutkule
पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
चिंटू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए…
चिंटू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
Hindi chutkule
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था
Viral joke
लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है सर,
मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है
चपरासी – अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू,
तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो
Majedaar chutkule
“सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा-
“”बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?””
साधु (छोटे साधु से)-
“”एक चटाई और लगा भाई के लिए…”
Hindi chutkule
सोनू – पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा – बेटा तू तो करोड़ों का है.
सोनू – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.
Majedaar jokes
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो.
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो.
यह लो मेरा टैबलेट.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा.
अब पति सदमे में है!