Funny Jokes: ये शानदार जोक्स बना देंगे आपका दिन खुशनुमा हँसा-हँसाकर आपको भी कर देंगे लोट-पोट आज कल की व्यस्त जीवन में लोग खुद को समय देना भूल गए हैं जिस कारण उनके जीवन से हंसी पूरी तरह गायब हो गयी है। हंसने के लिए लोग समय ही नहीं निकाल पाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं हंसने का गजब का साधन जिससे आप कहीं भी कभी भी हँस सकते हैं और इन जोक्स को पढ़कर आपका पूरा दिन शानदार बन सकता है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स
बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग…
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…

संता- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा।
बंता- क्यों?
संता- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी।
मेंढक और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है..
मेंढक- नही है..
बंता- है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी भला..
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की ये बातें आपकी हंसी नहीं रुकने देगी आपको कर देगी लोट-पोट