Funny Jokes: पत्नी – मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…! फिर पति ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे आप हंसना एक ऐसी आदत है जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में सहायक होती है हम रोज आपके लिए तरह-तरह के जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिससे आपकी सेहत पर भी पढ़ सके सकारात्मक असर आज भी हम फनी जोक्स का ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।
Funny Jokes
लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
लड़का- शायद मै भी मर जाऊं।
लड़की- क्यों…?
लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है।
Hindi jokes-chutkule
पत्नी – मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…!
पति – ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था…!
पत्नी – जानू, मैं तो मजाक कर रही थी…!
पति – मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना…!
Jokes in hindi
पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा…!
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…!
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!

Majedaar jokes
संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
Majedaar chutkule
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
Hindi chutkule
मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।
यह भी पढ़ें interesting Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सिर्फ 27 लोग ही रहते है ? आईये हम बताते है इसका उत्तर…