Funny Jokes: आज के मजेदार और चटपटे चुटकुले हंसा-हंसाकर कर देंगे पागल, पढ़िए आज के फनी जोक्स-चुटकुले…..हंसने मुस्कुराने से हम अपने दिन भर की तनाव और चिंता को तुरंत ही गायब कर सकते हैं हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए वरदान माना जाता है यह हमारे लिए एक ऐसी औषधि होती है जिसके कारण हम दिन भर खुश बने रहते हैं और हमारे आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक औषधि की तरह काम करता है जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है।
Funny Jokes
गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया.
बॉस ने नाराज होते हुए बोला
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा.
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो
Hindi jokes-chutkule
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी.
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई अब बात बराबर.
Jokes in hindi
परीक्षा में सवाल आया था…. चैलेंज किसे कहते हैं…?
चिंटू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…!
Viral joke
मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है.
मेंढक- नहीं है.
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है.
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है.
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी
Jokes-chutkule
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी
Majedaar jokes
लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो?
बंटी – मच्छर मार रहा हूं.
लड़की – अब तक कितने मारे?
बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की – कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
बंटी – तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.
यह भी पढ़ें interesting Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सिर्फ 27 लोग ही रहते है ? आईये हम बताते है इसका उत्तर…