Funny Jokes: चिंटू – मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है, चिंटू की बातें सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, पढ़िए पूरा जोक…आज कल की व्यस्त जिंदगी में जोक्स ही हैं जो आपके जीवन में हंसी का माहौल बना सकते हैं। इसके अलावा और कोई भी साधन आपके काम नहीं आता है। हंसना बहुत ही जरुरी माना जाता है इससे हमारे शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनते हैं जो की हमे खुश रखने और बिमारियों को दूर करने में सहायक होते हैं। इसलिए हम रोज ऐसे वायरल जोक्स लाते रहते हैं जिन्हे सुनकर आपकी भी नहीं रुक पायेगी।

चिंटू – मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।
मिंटू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।
रोहन – मेरा बॉस सबको परेशान करता था.
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी।
पर्ची में लिखा था – ‘जानू दोनों तुम ही खाना,
उस पागल को मत देना।’ आज बॉस लंगड़ाते
हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
टीचर- तुम में से जो बेवकूफ़ हैं वो खड़ा हो जाए.
“संता खड़ा हो गया”
टीचर- तुम बेवकूफ़ हो?
संता- नहीं, आप अकेली खड़ी थी तो मुझे अच्छा नहीं लगा…