Funny Jokes: आज के चटपटे जोक्स-चुटकुले पढ़कर बन जायेगा आपका भी दिन खुशनुमा, पढ़िए मजेदार फनी जोक्स… हंसना हमारे जीवन की एक ऐसी एक्टिविटी माना जाता है जिसको करने से हम हमेशा ही तंदुरुस्त बने रहते हैं हम रोजाना कई ऐसे चुटकुलों का समूह लेकर आते हैं जिससे हम आपको भी लगता सके हंसी के धागे तो लिए आज भी हमको जैसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी बहुत हंसी आने वाली है जीजा और शादी के लिए चुटकुले आपको भी कर देंगे हंस-हंस के जमीन पर लोटपोट।
Funny Jokes
संता (बंता से): तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी,
शादी क्यों नहीं की अब तक?
बंता: यह सब लड़के की वजह से है,
लडका एक वकील है, तो जैसे ही शादी की तारीख पास आती है,
कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है…
Hindi jokes-chutkule
संता: यार जब तेरे पास मोबाइल है,
तो तूने लेटर क्यों भेजा?
बंता- ओए, मैंने तुझको कॉल किया था
तो किसी दीदी ने उठाया और बोलीं प्लीज ट्राय लेटर
Jokes in hindi
मेढक(संता से): तुझमें दिमाग नहीं है
संता: बिलकुल है
मेढक: नहीं है
संता: है
मेढक: पानी में कूद गया
संता: अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी….
Hindi chutkule
एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नहीं।
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा
जरा भी नहीं सुनती….
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं।
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता।
Majedaar chutkule
मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।
Majedaar jokes
छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला।
मम्मी- कब बोला
छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन
परी है।
मम्मी- हां वो तो है
छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका
तो वो उड़ी क्यों नहीं।
मम्मी- अरे… कहां फेंक आया छोरी को।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के मजेदार और चटपटे चुटकुले पढ़कर आप भी हँसेंगे पेट दबाकर, पढ़िए हिंदी फनी जोक्स…