Funny Jokes: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? फिर गोलू ने दिया ऐसा मजेदार जवाब जिसे पढ़कर नहीं रुकने वाली हँसी🤣🤣…

Funny Jokes: टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? फिर गोलू ने दिया ऐसा मजेदार जवाब जिसे पढ़कर नहीं रुकने वाली हँसी🤣🤣… हमारे जीवन में हंसना सबसे ज्यादा आवश्यक होता है। खुशी का साधन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जिससे हम हमेशा ही तंदुरुस्त रहते हैं और अपनी सेहत को काफी ज्यादा अच्छा बना लेते हैं। जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ही ज्यादा सहायता करते हैं। लिए आज हम भी हसेंगे और ऐसा ही टॉनिक आपके लिए लेकर आए हैं जिससे कहानी चुटकुलों का समूह अपनाया गया है जिसके पास आपको हंसने के लिए किसी भी चीज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Funny Jokes

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।

Jokes-chutkule

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Hindi Funny jokes: पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू…

Hindi chutkule

बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? 
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो। 
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे

Majedaar chutkule

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
———
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है

Majedaar jokes

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

Hindi jokes-chutkule

लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता  
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
सोलिड वाली बेईज्जती…

Jokes in hindi

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हंसा-हंसाकर पागल कर देंगे ये हिंदी चुटकुले, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स का पिटारा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now