Funny Jokes: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले का पिटारा आपको हंसा-हंसाकर कर देगा पागल, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल…
Hindi jokes-chutkule
भिखारी : कुछ खाने को दे दो बाबा..!
आदमी : बाबा कल की रोटी खा लोगे..?
भिखारी : हाँ खा लूंगा..
आदमी : तो कल आना…
Jokes in hindi
नौकर : सर आप हमेशा अपने कंपनी में
शादीशुदा लोगो को ही काम पर क्यों रखते हो ?
मालिक : क्यूँकि, वो लोग बेज्जती सहने के आदि हो जाते है,
और उन लोगो को घर जाने की भी जल्दी नहीं होती !
Viral joke
पापा : सोनू बेटा, शायद आज तुमने मेरे ब्रश से अपने
दांत साफ़ करे है…
तभी इस ब्रश में से इतनी बदबू आ रही है…
सोनू : नहीं पापा, मैंने तो इससे हमारी बिल्ली के दांत
साफ़ किये है !!
Funny joke
जज : घर में मालिक के होते हुए भी तुमने चोरी कैसे की..?
चोर : अरे जज साहब आपकी इतनी अच्छी नौकरी है,
सैलरी भी इतनी अच्छी है, फिर आप ये सब
सीख कर क्या करेंगे ?
Jokes-chutkule
इंसान बुखार आने पर एंटी जल्दी दवाई
नहीं ढूंढ़ता
जितनी जल्दी।।।
वो अपने फ़ोन की बैटरी कम होने पर
चार्जर ढूंढने लगता है !!
Majedaar chutkule
पोता : दादी आप कौन-कौन से देश घूम रखे हो ?
दादी : अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान….
पोता : दादी अब खान घूमना है ?
पीछे से छोटा पोता बोला….
“कब्रिस्तान”
Majedaar funny joke
लड़का : यार, मुझे उस लड़की बचा ले….
दोस्त : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : जब से मैंने उसे यह कह दिया है की ये दिल चीर
के देख पगली तेरा ही नाम होगा,
ये पागल तबसे “चाक़ू ” लेकर मेरे पीछे पद गयी है !!
Majedaar jokes
शादी हमेशा अच्छा खाना
बनाने वाली से ही करना चाहिए
क्योंकि
शादी के बाद प्यार काम हो सकता है
पर भूख नहीं !!