Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर, हँस-हँसकर हो जायेंगे लोट-पोट आइये आज आपकी भी चिंताएं करते हैं दूर।
Funny Jokes
हंसना मुस्कुराना बहुत ही अच्छी आदत होती है। यदि हम इस आदत को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर ले तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं और हमारा जीवन भी बहुत ही खुशहाली भरा बीत सकता है। लेकिन आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोगों को हंसने मुस्कुराने का टाइम नहीं मिलता है। जिस कारण पर बहुत ही टेंशन में रहते हैं और अपने शरीर में कई बीमारियों को घर कर लेने देते हैं। लिए आज हम आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का एक ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर और आपके जीवन में भी आ जाएगी खुशहाली।
दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया…और फिर…
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं…
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं…
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है…
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी…
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू..
रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
पप्पू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा
पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या…???
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है…!!!
एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची
…और बीरबल को बुला कर कहा-
बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए,
लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी,
बीरबल बोले- अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई…
एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची
…और बीरबल को बुला कर कहा-
बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए,
लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी,
बीरबल बोले- अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई…
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…