Funny Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और उसके बाद जो बोला उसे सुनकर आप भी हँसेगे पेट दबाकर…

Funny Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और उसके बाद जो बोला उसे सुनकर आप भी हँसेगे पेट दबाकर…

Funny Jokes

रमेश- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
पप्पू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी। 
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
पप्पू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
पप्पू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा

Viral joke

पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या…???
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है…!!!

Jokes-chutkule

एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची
…और बीरबल को बुला कर कहा- 
बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए,
लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी,
बीरबल बोले- अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई…

Majedaar chutkule

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले ह।
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूं. नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 
2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन- अभी अपने पति से रूठ जाती हूं, फिर मुझे भी नया हार मिलेगा।

Funny Jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हंसा-हंसाकर पागल कर देंगे ये हिंदी चुटकुले, नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी पर काबू, पढ़िए मजेदार जोक्स का पिटारा…

Hindi chutkule

एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे…
रास्ते मे गधा मिला, पति को मजाक सूझा…
पति – आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पत्नी भी कम नहीं थी…
बोली, “ससुर जी नमस्ते”
सुरेश की मां की तबीयत खराब हुई,
वह उन्हें लेकर अस्पताल गया…
डॉक्टर ने कहा – दो टेस्ट होंगे!
सुरेश वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा।
मेरी मां तो अनपढ़ है।
दादी और पोता आपस में बात करते हुए…
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है।
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…

Hindi jokes-chutkule

साली- जीजा जी हम पास हो गए हैं मिठाई खिलाइए
जीजा जी- हां खिला देंगे खिला देंगे पहले और पास हो जाओ
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया.. 
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है।
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है,
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा
ब्लाउंज कटींग करू … ये सब लोग सीए हैं…. 

Majedaar jokes

जिंदगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग कहें
भाई रहने दे मैं खुद कर लूंगा।
जो हंसे उसका घर बसे जिसका घर बसे
फिर उससे पूछो कि क्या कभी हंसा। 
 
गजोधर मंत्री साहब के पास गया
मंत्री- हां तो क्या समस्या है तुम्हारी
गजोधर- गांव में बारिश नहीं हो रही है
मंत्री-  तो हम इसमें क्या करें ?
गजोधर- सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है
मंत्री- हां तो?
गजोधर- तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिये ना

यह भी पढ़ें Funny jokes : पति-पत्नी की मजेदार नोकझोक सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को कंट्रोल, पढ़िए बेहतरीन जोक्स-चुटकुले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now