Funny jokes : दारुबाज शराबियों की मजेदार बातें सुनकर आप बह हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए 1 no. जोक्स और चुटकुले..
Funny chutkule
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी
मालिक- सुबह 9 बजे
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी ?
मालिक – बताया ना सुबह 9 बजे !!
शराबी ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी
मालिक बोला-अबे शराबी कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..
सुबह 9 बजे आना..
शराबी बोला: मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं…
घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..
तभी शराबी पीछे से आया और बोला:
अब दुकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दे!
Majedaar chutkule
मैंने एक्टिवा से घर जाते वक्त “रायल स्टैग ” की एक बोतल खरीदी और घर जाने लगा !
अचानक मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि अगर रास्ते में एक्टिवा गिर गई और बोतल टूट गई तो फिर क्या पियूंगा
एक्टिवा रोककर बोतल निकाली और पूरी बोतल वही पर पी गया….
आपको यकीन नहीं होगा मेरा निर्णय बिलकुल सही निकला……. एक्टिवा रास्ते में 4 बार गिरी
Hindi jokes
पति – तुम कहती हो, तो कर देता हूं…
.
पत्नी – कितने अच्छे हो तुम…
.
पति (कुछ देर बाद) – हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा…!!
.
पत्नी बेहोश…!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: दिन खुशहाल बनाने वाले ये जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी लगाएंगे जोरदार हंसी के ठहाके…
Funny jokes
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला…
.
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना…?
.
पत्नी – एकदम से मर जाना अच्छा होता है…
.
पति – तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!!!
Chutkule funny jokes
दो दोस्त शराब पीने के बाद…
सिगरेट पीते हुए और गुटखा मुंह में दबाए हुए
बहुत ही गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे कि…
.
.
पिज्जा मत खाया कर बे…
मैदा होता है, बहुत नुकसान करती है शरीर को…!!!
Hindi Chutkule
एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया
शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला
Jokes Hindi
एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं
शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।
Viral Jokes
शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला- पानी तो मिला लो।
शराबी- हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।
Jokes – chutkule
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा एक टैक्सी ले आओ।
युवक – मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।
शराबी- नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ।
Funny jokes Hindi
शराबी: गरम क्या है?
वेटर: चाउमीन.
शराबी: और गरम?
वेटर: सूप.
शराबी: और गरम?
वेटर: उबलता पानी.
शराबी: और गरम
वेटर: आग का गोला है साले.
शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.
यह भी पढ़ें Hindi Funny jokes: पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू…