Funny Hindi Jokes: पप्पू और चिंटू की शानदार बातों से आपकी भी नहीं रुकने वाली है हँसी

Funny Hindi Jokes: पप्पू और चिंटू की शानदार बातों से आपकी भी नहीं रुकने वाली है हँसी हंसने से हमे हमारी दिनभर की थकान से छुटकारा मिलता है। हंसने से हमारा मन बेहद प्रसन्न रहता है हम ताजगी महसूस करते हैं। आज हम आपकी दिन भर की थकान को दूर करने के लिए ला रहे हैं ऐसे कई शानदार जोक्स जिन्हे पढ़ आपकी भी नहीं रुक पायेगी हंसी।

Funny Hindi Jokes: पप्पू और चिंटू की शानदार बातों से आपकी भी नहीं रुकने वाली है हँसी

यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: किस शहर को ‘किस्मत का शहर’ कहा जाता है?

बॉयफ्रेंड – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए,
गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं बस एक Answer का जवाब दिया तुरंत मान गए।
बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ?
गर्लफ्रेंड – पूछा की लड़का क्या कर रहा है ?
मैंने कहा पेट में लात मार रहा है।
बस मान गए।

टीना- हेलो… कहां हो मीना?
मीना- मोटीवेट कर रही हूं,
टीना- किसे?
मीना- किसे क्या मतलब?
तेरा ‘वेट’ कर रही हूं 1 घंटे से… ‘मोटी’…


पप्पू गुस्से में घर से भाग गया
दौड़ता रहा घंटों दौड़ता रहा…
4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद
जब थककर बैठा तो पता चला
कि साला
केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं 

टीचर (स्टूडेंट से)- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां..
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी.!!
दे थप्पड़….. दे थप्पड़….!!!

Funny Hindi Jokes: पप्पू और चिंटू की शानदार बातों से आपकी भी नहीं रुकने वाली है हँसी

ब्रीज का टेंडर निकला
पप्पू ने तीन करोड़ का कोटेशन डाला
अथॉरिटी ने पुछा कैसे
पप्पू ने कहा – 2 करोड़ का मेटेरिअल 70 लाख
का लेबर चार्ज और 30 लाख मेरा मुनाफा
इधर चिंटू ने 9 करोड़ का कोटेशन भरा
ऑथिरिटी ने पुछा इतना महंगा कैसे
चिंटू ने कहा – 3 करोड़ मेरा और 3 करोड़ आपका
अथॉरिटी ने पुछा ब्रिज का क्या
चिंटू ने कहा ब्रिज पप्पू बनाएगा

यह भी पढ़ें अगर आप भी खुद को नज़रों के सिकंदर समझते है तो सिर्फ 3 सेकंड में तस्वीर में छुपे चाँद को ढूंढ निकालिये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now