Funny Hindi Chutkule: आज आपको दिनभर हसाएंगे ये मजेदार चुटकुले, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

Funny Hindi Chutkule: आज आपको दिनभर हसाएंगे ये मजेदार चुटकुले, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES आइये आपको सुनाते हैं सारे जोक्स।

Funny Hindi Chutkule

हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छी आदत मानी जाती है। हंसने से हमारा दिन बहुत ही अच्छा गुजरता है और हम सकारात्मक महसूस करते हैं। जोक्स और चुटकुले इसमें हमारी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं। जोक्स और चुटकुलों को दिन भर पढ़कर हम अपने जीवन को सकारात्मक बना सकते हैं और अपने जीवन में सारी नकारात्मकता दूर भगा सकते हैं। जोक्स और चुटकुलों की सहायता से हम अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए एक जोक्स का कुछ ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको बहुत ही हंसी आने वाली है और आप भी लगने वाले हैं हंसी के ठहाके।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: आज के ये शानदार चुटकुले आपको भी हंसने पर कर देंगे मजबूर, हँस-हँसकर हो जायेंगे लोट-पोट

एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं….
पप्पू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
गप्पू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था…

गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंची तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं

Funny Hindi Chutkule: आज आपको दिनभर हसाएंगे ये मजेदार चुटकुले, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

एक लड़का- क्रिकेट मैच देखने वालों ये तो बताओ
पूरे मैच में किस जगह दो लड़कियों का नाम लिया जाता है?
दूसरा लड़का- नहीं पता !
पहला लड़का- जरा…सोचो सोचो !
दूसरा- तुम ही बता दो
पहला लड़का- तो सुनो…..ध्यान लगाकर…जब कहता है कमेंटेटर और ये गई गेंद  सीमा-रेखा के बाहर

चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बाॅस- छुट्टी नहीं मिलेगी।
चिंटू- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह। 
बाॅस चुप 

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) – हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए सारे JOKES

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now