जोमैटो और कस्टमर के बीच हुई मजेदार बात, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, हँस-हँस के लोग हुए लोट-पोट

जोमैटो और कस्टमर के बीच हुई मजेदार बात, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, हँस-हँस के लोग हुए लोट-पोट, फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को भला कौन नहीं जानता। आप सबने भी कभी ना कभी जोमैटो से अपने लिए कुछ आर्डर किया होगा। अपने लजीज खानों की डिलीवरी के अलावा अपने दिलचस्प और फनी पोस्ट्स के लिए भी जोमैटो सोशल मीडिया पर आये दिन छाया हुआ है। हाल ही में एक बार फिर इंटरनेट पर जोमैटो के एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींच रखा है। दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर फिश फ्राई ऑर्डर करने वाले एक कस्टमर और जोमैटो के बीच हुई मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट खूब धमाल मचा रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

कस्टमर ने जोमैटो से मांगी हेल्प

जोमैटो और कस्टमर के बीच हुई मजेदार बात, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, हँस-हँस के लोग हुए लोट-पोट

यह भी पढ़े जानिये कोनसी है ये जगह जहाँ इन चीजों के लिए नहीं देना पड़ता एक भी रुपये, फ्री में हो जाते हैं सारे सपने पूरे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने कस्मटर के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आप भी हाँस-हाँस कर लोट-पोट हो जाएगे। वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि, रितिका नाम की एक लड़की ने एक फिश फ्राई ऑर्डर किया था, लेकिन एड्रेस गलत डाल दिया। इस पर लड़की ने जोमैटो से मदद मांगी कि, मैंने गलत एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया है, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं ? इस बीच जोमैटो ने कस्टमर को जो जवाब दिया है, उसने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है, जिसे पढ़कर लोग जोमैटो के सेन्स ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जोमैटो ने दिया मजेदार जवाब

जोमैटो और कस्टमर के बीच हुई मजेदार बात, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, हँस-हँस के लोग हुए लोट-पोट

जोमैटो ने जवाब दिया कि, वह तो पानी में चली गई। लड़की ने मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि, छपाक! ये जवाब एक पॉपुलर इंस्टाग्राम गेम से इंस्पायर्ड था, जिसमें खिलाड़ी बारी-बारी से ‘एक मछली’, ‘पानी में गई’, ‘छपाक’ जैसे शब्दों को बोलते हुए रीपीट करते हैं, यह तब तक रीपीट होता रहता है जब तक कि कोई गलत न बोल दे। वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट पर पब्लिक भी एक से बढ़कर मजेदार कमेंट करते हुए मौज ले रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रीपेड ऑर्डर था तो पैसे पानी में गए, छपाक छपाक!.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा करोगे तो मैं स्विगी के पास चला जाऊंगा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रितिका ने शिकायत की तो पानी में गई जवाब मिला, अगर राजू होता तो जवाब ही ना मिला होता।

यह भी पढ़े सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग ‘छपरी’ शब्द तो सुना होगा, आज जान लीजिए क्या होता हैं इसका मतलब, कहां से आते हैं ये लोग ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now