Funny Chutkule: आज इन मजेदार जोक्स को पढ़कर रुकने वाली है हंसी हो जायेंगे लोट-पोट आइये आपको कराते हैं हंसी ठिठोली।
Funny Chutkule
जोक्स और चुटकुले हमारे तनाव को दूर करने में सहायक होते हैं। सकारात्मक बनाने वाले जोक्स और चुटकुले हमें रोजाना है। अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे कि हमारी दिनचर्या तनाव मुक्त रह सके। चिंता से घिरे रहने के कारण हम कई सारी बीमारियों को अपने अंदर घर कर लेने देते हैं। जिस कारण हमें कई बार बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती है। हंसी एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अपने शरीर को बीमारियों से मुक्त कर सकते हैं तो लिए आज इन जोक्स के सहारे करते हैं। कुछ हंसी ठिठोली जिससे बन जाएगा आपका दिन भी शानदार।
गर्लफ्रेंड- बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है?
बॉयफ्रेंड- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में…
बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर गर्लफ्रेंड के होश उड़ गए
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में खोद दूंगा।
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दामाद – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।
एक लड़का- क्रिकेट मैच देखने वालों ये तो बताओ
पूरे मैच में किस जगह दो लड़कियों का नाम लिया जाता है?
दूसरा लड़का- नहीं पता !
पहला लड़का- जरा…सोचो सोचो !
दूसरा- तुम ही बता दो
पहला लड़का- तो सुनो…..ध्यान लगाकर…जब कहता है कमेंटेटर और ये गई गेंद सीमा-रेखा के बाहर
मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?
संता- परेशानी के कारण
मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें?
संता- मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे।
गणित की क्लास चल रही थी…
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?
मोनू- जी सर….टन, टन, टन…
यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर और स्टूडेंट की आपसी बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हसेंगे पेट दबाकर